घाटशिला, अक्टूबर 6 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के कालचीति पंचायत अन्तर्गत एमकेवायसी माकड़ा कालापाथर के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों नें भाग लिया। फाइनल मैच का उद्धघाटन जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने किया। फाइनल में याराना एफसी नारवा की टीम ने एसकेफसी चाकुलिया की टीम कों हराकर टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया। विजेता को Rs.30 हजार व उपविजेता कों Rs. 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। जिप सदस्य देवयानी मुर्मू नें विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर ग्राम प्रधान पूर्णचंद्र हांसदा, शिबारण महतो, सिदो हांसदा, श्याम सोरेन, काली हांसदा, राम सोरेन, तारकनाथ महतो, पवन टुडू समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...