बागेश्वर, जून 10 -- बागेश्वर, संवाददाता। पुलिस ने चरस और यारसा गंबू के साथ अलग अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में आंकी है। पुलिस ने दोनों न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जिले की पुलिस को पहले से ही चेकिंग के निर्देश दिए हैं। चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम 32 वर्षीय गिरीश सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम भाटनीकोट के पास से 502 ग्राम चरस पकड़ी है। पकड़ी गई चरस की कीमत दस लाख रुपये है। इसके अलावा 21 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी ग्राम बाछम थान...