प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- शिक्षा के क्षेत्र में संस्थापक शिव शंकर शुक्ला का योगदान अतुलनीय है। शिक्षा के क्षेत्र में किए महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। यह बातें मलावां छजईपुर में आरएसबी इंटर कॉलेज सुन्दरगंज के संस्थापक, प्रधानाचार्य शिवशंकर शुक्ला के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने कही। उन्होंने कहा कि आज से 63 वर्ष पहले आरएसबी इंटर कॉलेज सुन्दरगंज की स्थापना में शिवशंकर शुक्ला का अभूतपूर्व योगदान रहा। उनके इस त्याग को समाज सदैव याद रखेगा। इस मौके पर संयोजक हरिओम शुक्ल, प्रबंधक पूर्वविधायक सुरेश भारती, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरीओम मिश्रा, महानारायण मिश्र, आदित्य प्रसाद शुक्ल, राम किशोर शुक्ल,पवन गौतम, भूपेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कान्त शुक्ल, इन्द्रनारायण त्रिपाठी, राम बाबू त्रिपाठी, ...