गिरडीह, जुलाई 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। भाकपा माले के द्वारा सोमवार को मासस के संस्थापक सह मार्क्सवादी चिंतक का. ए के राय का स्मृति दिवस मनाया गया। इसे लेकर बगोदर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद करते हुए उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि का. ए के राय मासस के संस्थापक व महान मार्क्सवादी चिंतक थे। झारखंड के कोयलांचल इलाके में मजदूर किसानों के मान-सम्मान और हक-अधिकारों के सवाल के लिए इंजीनियर की विशिष्ट नौकरी छोड़ उन्होंने जन राजनीति का रास्ता चुना था। धनबाद और बोकारो से लेकर रामगढ़ के औद्योगिक व कोयला अंचल में किसान-मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई ने ही उन्हें सिन्दरी से तीन बार विधायक और धनबाद से तीन बार सांसद बनाया। उन्होंने झारखंड अलग राज आंदोलन का भी नेतृत...