लखनऊ, जुलाई 31 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। सपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व एमएलसी स्वर्गीय हीरालाल यादव की 30वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को लोगों ने उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। गौरी-बिजनौर रोड पर यदुनगर स्थित उनकी समाधि स्थल पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपने नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्पचक्र अर्पित कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नमन किया गया। वहीं हीरालाल यादव बालिका इंटर कॉलेज, सरोजनीनगर की छात्राओं ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, सहदेव सिंह, राम सिंह यादव, अनुराग यादव, पूर्व विधायक उदय राज यादव, राम गोपाल सिंह चौहान, जितेन्द्र गुड्डू, कैप्टन यादव ...