बेगुसराय, अक्टूबर 30 -- बेगूसराय। भारत की सीमा की रक्षा करते हुए 30 अक्टूबर 2021 को अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की चौथी पुण्य तिथि पर गुरुवार को जीडी कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद के परिजनों व सैन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इनके परिजन राजीव रंजन व शिवेश कुमार ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में मेजर किशन गुप्ता, दो बार वीरता पदक से सम्मानित मेजर हरि ओम, इंडियन एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार, एनसीसी बटालियन बरौनी के सूबेदार परविंदर, गुरविंदर सहित शहर के विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट मौजूद थे। श्रंद्धाजलि देते हुए ऋषि के पिता जी भावुक हो गए। इनके परिजन शिवेश कुमार ने बताया कि अभी आचार संहिता लागू होने के बाद भी डीएम तुषार सिंगला के सहयोग से ह...