लखनऊ, जनवरी 25 -- नगराम, संवाददाता। लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय रामस्वरूप यादव की 90वीं जयंती पर रविवार को लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नगराम के समेसी गांव में आयोजित जयंती समारोह में जरूरतमंद और निर्धन महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बरीष पुष्कर ने स्वर्गीय रामस्वरूप यादव के जीवन संघर्षों व समाज के उत्थान के लिए किए गए उनके जनहितकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामस्वरूप यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। इस अवसर पर सपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रवण यादव, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, कुलदीप सिंह, अंजू यादव, उमाशंकर वर्मा, अमरपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...