उन्नाव, दिसम्बर 28 -- बारा सगवर। बैसवारे के महान सपूत 1857 क्रांति के नायक अमर शहीद राव राम बक्स सिंह के 167वें बलिदान दिवस पर रविवार को बक्सर शहीद स्थल पार्क स्थित प्रतिमा पर स्मारक समिति एवं क्षेत्रीय बैसवारा कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों साहित्यकारों समाजसेवियो ने श्रद्धासुमन अर्पित कर महानायक को याद किया। बलिदान दिवस पर बक्सर स्थित पार्क में राव साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए समिति सदस्य अंकित सिंह परिहार ने कहा कि बैसवारे के अमर सपूत वीर योद्धा राव साहब ने 1857 में ही स्वतंत्रता की नीव रख दी थी। जिससे आगे चलकर 1947 में देश स्वतंत्र हो सका। बैसवारा की यह वह धरती है जिसकी मिट्टी जिसने भी माथे पर लगा लिया वह कहीं कभी भी परिचय का मोहताज नही हो सकता। हम सभी आज के दिन इ...