बेगुसराय, नवम्बर 11 -- खोदावंदपुर,निज प्रतिनिधि। भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के जनक थे। स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए सुधारात्मक कार्य के लिए उन्हें सदा याद किया जाएगा। यह बात पीएम श्री किसान 2 स्कूल तारा बरियारपुर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एचएम अरुण कुमार ने मौलाना अबुलकलाम आजाद की जयंती सह शिक्षा दिवस समारोह के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग को शिक्षित किए बिना समग्र विकास संभव नहीं है। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, बरियारपुर मध्य विद्यालय के बाल संसद के सदस्यों ने पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले आधे दर्जन बच्चों को पुरस्कृत...