जमुई, नवम्बर 16 -- झाझा, नगर संवाददाता शनिवार को ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन शाखा झाझा के कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह सह जन जाति गौरव दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनकी देनों को लोगों ने याद किया और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों और कृत्यों को याद करते हुए उसे पर अमल करने की शपथ ली। इसमें उपस्थित शाखा सचिव मनोज कुमार पासवान, शाखा उपाध्यक्ष रतन नूतन का प्रशांत कुमार, बसंत कुमार, शिवलाल बास्की, मिथिलेश कुमार, संतन कुमार, संतलाल उरांव, लुकस लिंडा, कोषाध्यक्ष प्रकाश सोरेन रामभजन पासवान एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए। जाम की समस्या से परेशान है गुगुलडीह निवासी हर रोज शाम 6 बजे के बाद बाजार में लग जाती है ट्रकों की कतार फोटो- गुगुलडीह चौक पर लगी ट्रकों की कतार व जाम जमुई, एक प्रतिनिधि बरहट प्रखंड स्थित गु...