सहरसा, नवम्बर 19 -- कहरा। पं. रमेश झा विचार मंच द्वारा बनगांव बैंक ऑफ इंडिया परिसर मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पूर्व मंत्री स्व. रमेश झा किया गया। राहुल सहित अन्य वक्ताओं नें बताया कि स्व. रमेश झा सदैव जातिवाद से अलग हटकर राजनीति किए। सभी जाति के लोग उनका सम्मान करते थे। सहरसा के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महिला शिक्षा को ससख्त करने के लिए जिला व प्रमण्डलीय मुख्यालय में महिला कॉलेज की स्थापना किया। अगस्त क्रांति में 20 अक्टूबर 1942 को उन्हें गिरप्तार कर सेंट्रल जेल भागलपुर में रखा गया था। रमेश झा सहित 25 आजादी के दिवाने के विरोध अंग्रेजी हकुमत ने साढ़े साठ वर्ष की सजा प्रत्येक के लिय सुनाई । अंतरिम सरकार बनने में इन सब को मुक्त कर दिया गया । श्रद्धांजलि सभा मे पवन, सूरज, शंकर, नितेश, राजा, शिवा, प्रदीप सहित अन्य मौ...