चतरा, अक्टूबर 14 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि । हंटरगंज के घंघरी बाजार हाट स्थित आवास पर सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी स्वर्गीय दुर्गा शंकर सिंह की 11वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम का शुरुआत स्वर्गीय दुर्गा शंकर सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय दुर्गा शंकर सिंह के भतीजे पिंकू सिंह और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के नेतृत्व में किया गया। पुण्यतिथि पर दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब मजदूरों को खाना खिलाया गया। पुण्य तिथि को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने कहा कि दुर्गा शंकर सिंह क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया। अपने जीवन काल में समाज सेवा के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किया जो आज क्षेत्र के लोगों ...