बेगुसराय, फरवरी 14 -- नावकोठी। पहसारा की धरती रत्नगर्भा है। इस धरती ने फिरकापरस्त ताकतों से देश को मुक्त कराने वाले स्वतंत्रता सेनानी बनारसी सिंह, महान समाजवादी नेता, साहित्यकार, कवि लक्ष्मी नारायण सिंह तो सामंती दमन से मुक्त कराने वाले सामाजिक, राजनीतिज्ञ, गरीबों, मजलूमों तथा छात्र, नौजवान, किसानों के हमदर्द गणेश सिंह को पैदा किया है। इन विभूतियों ने संपूर्ण राष्ट्र को एक नई दिशा दी। यह बात पूर्व भाकपा जिला मंत्री गणेश सिंह की पांचवीं बरसी पर पहसारा में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुखिया रवीन्द्र सिंह ने कही। मौके पर विधायक सूर्यकांत पासवान, चन्द्रभूषण चौधरी, संजीव कुमार सिंह, घनश्याम कुमार, मुकेश कुमार, रामनरेश सिंह, नवीन कुमार पाठक, चुनचुन सिंह, राजेन्द्र शर्मा, शम्भू देवा ने भी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की। पीकू ...