अयोध्या, अगस्त 25 -- अयोध्या। अंजुमन गुनचये मजलूमिया की बयादे असगरे मासूम आल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन शनिवार की रात इमामबाड़ा जवाहर अली खां में हुआ। अर्शी फैजाबादी की मिसरे तरह 'असगर तेरी जुर्रत के अंदाज निराले हैं पर अंजुमन हाशमी सिरसी,अंजुमन हैदरिया सुल्तानपुर,अंजुमन मुहाफिजे अजा इलाहाबाद व शहर की अंजुमन मासूमिया, नसीरिया कदीम, हुसैनिया व अब्बासिया ने अपने कलाम पढ़े। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...