गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। ईडी कोर्ट में सोमवार को यादव सिंह समेत अन्य आरोपियों के मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चलने के कारण अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। इस वजह से अदालत में कोई पेशी या बहस नहीं हो सकी। कोर्ट ने अब आगे की सुनवाई के लिए तीन दिसंबर की तारीख तय की है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2015 को सीबीआई ने गाजियाबाद की अदालत में यादव सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोप है कि उन्होंने अप्रैल 2004 से अगस्त 2015 के बीच अपनी आय से 23 करोड़ 15 लाख 41 हजार 514 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की। बाद में आठ अक्तूबर 2015 को ईडी ने भी इसी मामले में लखनऊ में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद केस गाजियाबाद की ईडी कोर्ट में ट्रांसफर होकर आ गया ...