रांची, जनवरी 16 -- रांची, संवाददाता। श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज की ओर से 18 जनवरी को यादव मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम धुर्वा डैम परिसर में सुबह 10 बजे से आयोजित है। परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने शुक्रवार को बताया कि समाज के लोगों के लिए जलपान एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। बैठक में सुरेश राय, रामकुमार यादव, सुनील यादव, मुकेश यादव, विजय यादव, द्वारिका यादव और ओमप्रकाश राय सहित सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...