पूर्णिया, अप्रैल 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला यादव महासभा कार्यालय पूरब यादव टोला मधुबनी में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, पूर्णिया इकाई की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ई. सुमित कमल ने की। बैठक में बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक कुमार व भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष यादव महासभा बिहार के उमेश प्रसाद यादव उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम मृतक विजय कुमार यादव को 2 मिनट मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई। प्रो. आलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश की गिरती हुई कानून व्यवस्था से लोग स्वयं को असहज और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार सिर्फ सुशासन बाबू का दिखावा कर रही है। जिलाध्यक्ष ई. सुमित कमल ने कहा कि प्रशासन से अपेक्षा है कि घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को...