पाकुड़, जून 30 -- लिट्टीपाड़ा। थाना क्षेत्र के बड़ा सरसा गांव के समीप रविवार अहले सुबह यात्री से भरा एक ऑटो पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक थाना क्षेत्र के बरमसिया से यात्री लेकर हिरणपुर की और जा रहा था। उसी दौरान बड़ा सरसा गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर गड्डे में घुस गया। जिससे ऑटो पलट गया और ऑटो में सवार बिटिया मरांडी 18 वर्ष, बहामुनी हांसदा 35 वर्ष, रंधन टुडू 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही डॉक्टर ने बिटिया मरांडी एवं बहामुनी हांसदा को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही ...