भागलपुर, फरवरी 26 -- थाना पुलिस ने सलेमपुर मोड़ स्थित यात्री शेड से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। यात्री शेड के सामने चाय दुकानदार ने बताया, मृत व्यक्ति विक्षिप्त अवस्था में सड़क पर घूमता रहता था। पिछले चार-पांच दिनों से बीमार होकर शेड में ही पड़ा था। मंगलवार को वह मृत अवस्था पाया गया। कजरैली थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया, यात्री शेड से बरामद अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...