बदायूं, सितम्बर 9 -- नगर में तहसील चौराहे के पास स्थित यात्री शेड में एक युवा साधू की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज निधीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की जेब में रखे मोबाइल से नंबर डायल कर परिजनों को सूचना दी। लगभग दो घंटे में परिजन मौके पर पहुंच गए।चौकी इंचार्ज निधीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान थाना कुंवरगांव के गांव कल्लिया काजमपुर के रहने वाले नत्थू के पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। करीब 10 साल पहले मां रामवती की मौत के बाद पप्पू साधू बन गए थे। वे जहां भी स्थान मिलता, वहीं ठहर जाते थे। परिवार के लोग शव को अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...