गिरडीह, नवम्बर 19 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में यात्री सुविधाओं की हालत लगातार बदतर होती जा रही है। घोड़थम्भा, डोरण्डा, डोमायडीह, बरजो और खोरीमहुआ चौक पर बने अधिकांश यात्री शेड या तो गायब हो गए हैं या फिर पूरी तरह जर्जर होकर अपनी उपयोगिता खो चुके हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि कई स्थानों पर यात्री शेडों को दुकानदारों ने कब्ज़ा कर अवैध रूप से दुकानें संचालित करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के बगल में यात्रियों के लिए बना शेड अब दुकानदारों का स्थायी अड्डा बन चुका है। यात्री शेडों का मूल स्वरुप पूरी तरह मिट चुका है और थके-हारे यात्रियों के बैठने की जगह आज दुकानों में तब्दील हो गई है। लोगों का आरोप है कि घोड़थम्भा स्थित यात्री शेड में दिनदहाड़े अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है। डोर...