समस्तीपुर, नवम्बर 1 -- ताजपुर। बीते कुछ दिनों से सड़कों पर यात्री वाहनों की किल्लत हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों की मानें तो चुनाव कार्य में वाहन जब्त किये जाने के कारण सड़कों पर यात्री वाहनों की किल्लत हो गई है। यात्रियों को पटना, मुजफ्फरपुर आदि जगहों पर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर पटना, मुजफ्फरपुर आदि जगहों पर ड्यूटी करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहता है। कुछ ऑटो, टोटो ही खड़े नजर आते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दूर सफर के लिए कुछ इक्के दुक्के यात्री वाहन ही परिचालन करते नजर आते हैं। शनिवार की सुबह कोल्ड स्टोरेज चौक पर पटना जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि वे लगभग एक घंटे से बस की प्रतीक्षा में खड़े हैं। अभी तक एक भी बस नहीं आई है। बस के ल...