जहानाबाद, अप्रैल 13 -- एनएच पर 139 भगवती पेट्रोल पंप के पास से एक बस से अंग्रेजी शराब हुआ बरामद चालक धर्मेंद्र कुमार बजरिया सहार आरा और खलासी सियाराम यादव महाबलीपुर पालीगंज पटना का रहने वाला है अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, एलटीएफ के प्रभारी धीरज कुमार और सदर थाने की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एनएच पर 139 भगवती पेट्रोल पंप के पास से जय बजरंगबली बस से भारी मात्रा में बीयर विदेशी शराब के साथ बस को जप्त किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा बस जप्त कर थाना लाया गया, जहां पर बस से 333 लीटर बीयर एवं 27 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली था कि झारखंड से बस में बीयर एवं शराब लेकर शराब कारोबारी पटना जा रहा है। तभी प...