देवरिया, फरवरी 5 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली सलेमपुर में देवरिया डिपो की एक बस के परिचालक ने एक यात्री पर मारने पीटने एवं बैग से 37 सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि मनबढ़ यात्री ने कुछ दोस्तों को बुलाकर बस पर ईट पत्थर भी चलाये। देवरिया डिपो के परिचालक शिवम राजपूत ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि वह यूपी 52 एटी 9372 देवरिया डिपो का संचालन कर रहा था। एक यात्री सलेमपुर का टिकट लेकर नवलपुर जा रहा था। उसे बोला नवलपुर का टिकट ले लीजिए तो बोला बिना टिकट ले चलो। फिर भी मैंने टिकट निकाल दिया। टिकट लेने की बात कहने पर यात्री ने आगे देखने की धमकी दी। जैसे ही बस धनौती ढ़ाला के समीप पहुंची उसने तीन अन्य लोगों को बुलाकर मारना-पीटना शुरू कर दिया और बैग से 37 सौ रुपये निकाल लिये। मनबढ़ों ने बस पर ईंट-पत्थर भी...