लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को पूरे सफर में परेशानी हुई। यात्री ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया। जयपुर से लखनऊ आ रहे इंडिगो की फ्लाइट 6ई 7482 में सफर कर रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा और निराशा जाहिर की। यात्री शुभम ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर से लखनऊ की यात्रा से बेहद निराश हूं। जनरथ बस की सीट भी इंडिगो की एयर सीट से ज्यादा आरामदायक थी। उन्होंने इंडिगो को सम्बोधित करते हुए लिखा, आपकी फ्लाइट्स को रखरखाव की जरूरत है, आज की यात्रा 'डरावनी' थी। इस पोस्ट में यात्री ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भी टैग किया है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई से लखनऊ फ्लाइट से आए एक यात्री ने विमान की फोटो साझा की। इसमें केबिन में लाइटें बंद दिख रही हैं। एक दो ही चालू ...