एटा, जनवरी 16 -- शीतलहर का सीधा असर परिवहन सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी एटा डिपो समेत अन्य सभी डिपो की बसों में यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। एटा डिपो एआरएम नरेश चंद्र गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार ठंड का प्रकोप अधिक होने के कारण यात्रियों की संख्या आधी रह गई है। इस कारण डिपो की दैनिक आय भी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि एटा डिपो की सभी 165 बसें अधिकतम 10 से 12 लाख के बीच में राजस्व ला रही हैं। जबकि गर्मियों के दिनों में यह आंकड़ा 17 से 18 लाख रुपये के बीच रहता है। यही हाल रेलवे का भी रहा। सर्दी अधिक होने के कारण एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन में भी यात्रियों की बेहद कमी देखने को मिली। शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिसके कारण दृश्यता काफी कम रही। सुबह 10 बजे तक स्थिति ...