सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर। सीतापुर डिपो की बस से सीतापुर से लखनऊ यात्रा करते समय लखीमपुर खीरी के लौकी खेड़ा के निवासी नसीम अपना बैग बस में भूल गए। जिसे परिवहन निगम के परिचालक के द्वारा सुरक्षित लैटा दिया गया। डिपो प्रभारी आदित्य सिंह ने बताया नसीम सीतापुर डिपो की बस में यात्रा करते समय अपना बैग बस में ही भूल गए थे। डिपो के परिचालक वीरेंद्र गुप्ता को बैग बस में मिला। जांच पड़ताल के बाद बैग लौटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...