बरेली, नवम्बर 11 -- शीशगढ़। गांव कनकपुरी निवासी यशपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है मंगलवार को वह अपनी ससुराल जगतपुर से लौट रहे थे। वे टेंपो से शीशगढ़ आए। इस बीच टेंपो वाले को किराया दिया लेकिन बैग टेंपो में ही भूल गए। बैग में 10 हजार, कपड़े आदि सामान था। काफी तलाशने पर टेंपो कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीण मजदूरी करता है। पीड़ित ने थाने मे तहरीर देकर बैग दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...