धनबाद, जुलाई 26 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार प्रात: एक यात्री की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण महुदा आरपीएफ ने उसे रेलवे चिकित्सा पदाधिकारी पी के रजक से प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर ईलाज के लिए एम्बुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। घटना के संबंध में महुदा आरपीएफ के एसआई पी मंडल ने बताया कि हाबड़ा बोकारो सवारी गाड़ी में यात्रा कर रहे एक यात्री वेद प्रकाश महतो जो सिंदरी रोहराबांध बस्ती के रहने वाले है उनकी तबीयत अचानक काफी खराब हो गयी। वह भोजुडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर तुपकाडीह जा रहे थे। उसी दौरान अचानक उसके पेट में दर्द शुरू हो गया। महुदा स्टेशन पहुंचने पर अन्य यात्रियों ने उसे ट्रेन से नीचे उतार कर महुदा आरपीएफ को सूचना दी। महुदा आरपीएफ की टीम ने रेलवे चिकित्सक को बुलाकर उस यात्री का इलाज करवाया। प...