प्रयागराज, नवम्बर 9 -- ट्रेन में सफर के दौरान मिर्जापुर के एक यात्री के दोनों मोबाइल चोरी हो गए। मिर्जापुर निवासी श्रवण सिंह ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह त्रिवेणी एक्सप्रेस से शाहजहांपुर से मिर्जापुर जा रहा था। जैसे ही ट्रेन प्रयागराज से आगे बढ़ी कि उसे झपकी आ गई। इस बीच किसी ने उसका दोनों मोबाइल चुरा लिया। परेशान होकर उसने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...