कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार,एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि भारतीय रेल ने 26 दिसंबर 2025 से यात्री किराया ढांचे का युक्तिकरण लागू कर दिया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव का आम यात्रियों पर न्यूनतम असर पड़ेगा, जबकि परिचालन और सुरक्षा सुधार के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाए जाएंगे। सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के अनुसार उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी किराया यथावत रहेगा। 215 किलोमीटर से अधिक की साधारण श्रेणी यात्रा पर प्रति किलोमीटर केवल 1 पैसा की बढ़ोतरी होगी। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर, जबकि एसी श्रेणियों में भी 2 पैसे प्रति किलो...