पटना, मार्च 3 -- आरक्षित सीट होने के बाद भी अन्य ने कब्जा कर पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग निवासी को ट्रेन में उनकी सीट पर बैठने नहीं दिया गया। इसी बीच पीड़ित का बनारसी साड़ी से भरा बैग चोरी हो गई। बैग में 33 हजार रुपये कीमत की बनारसी साड़ियां थी। पटना जंक्शन पहुंचे के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत जीआरपी में की। पटना जंक्शन रेल पुलिस ने तीन मार्च केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से दार्जलिंग के सिलीगुड़ी पंजाबी पाड़ा निवासी किशन कुमार बनारस कैंट से एक मार्च को पटना के लिए जनशताब्दी में सवार हुए थे। उनके और उनके संबंधियों के कोच नंबर 12 में पांच आरक्षित सीट थी। किशन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी सीट पर अन्य बैठे थे। आरक्षित होने के बावजूद उन्हें उनकी सीट पर नहीं बैठने दिया गया। इसकी उन्होंने ऑनलाइन शिकायत भी की। लेकिन कोई कार...