सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रविवार को छूटा एक बैग को बरामद कर आरपीएफ ने यात्री को लौटा दिया। बैग में करीब दो हजार रुपये का घरेलु सामान व कपड़े रखे गए थे। बताया गया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से सूचना मिली थी कि एक यात्री का बैग सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर छूट गया है। सूचना पाकर ड्यूटी में तैनात हेका.परमेन्द्र राय द्वारा स्टेशन पर चेक किया। बाद में लावारिस हालत में एक लाल रंग का बैग बरामद किया गया और इसे लाकर पोस्ट पर जमा किया गया। शाम के करीब पांच बजे गुठनी थाना क्षेत्र के मैरीटार निवासी बाबुनन्द रावत उपस्थित हुए और बताए गए कि बैग इनका है। इधर सत्यापन के बाद बैग लौटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...