गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ट्रेन संचालन ठप होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद जब यात्रियों को ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिल रही है, तब वे न केवल असहाय महसूस करते हैं बल्कि ऑटो चालकों की मनमानी का शिकार भी हो रहे हैं। खासकर ऑटो, ई-रिक्शा और ट्रैवलर चालक इस स्थिति का जमकर फायदा उठा रहे हैं। रेलवे स्टेशन से नौसढ़, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों तक जाने के लिए ऑटो चालक सामान्य किराए से तीन गुना तक वसूल रहे हैं। ई-रिक्शा चालक भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। निजी बस और ट्रैवलर ऑपरेटरों ने भी किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। यात्री अशोक चंद ने बताया कि बिहार से गोरखपुर आने में जितना किराया लगा, उससे कहीं अधिक ऑटो वालों ने स्टेशन से निकलने में वसूल लिया। वहीं, कई...