गाजीपुर, फरवरी 15 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिरनापुर के पास शनिवार की सुबह नेपाल से यात्रियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानी लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में कई थानों की फोर्स और एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 19 यात्री घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नेपाल के बारा जिले से यात्रियों को लेकर एक बस वाराणसी जा रही थी। वाराणसी में स्नान करने के बाद यह लोग प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले थे। बस अभी वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर मिरनापुर के पास पहुंची थी कि चालक पानी पीने लगा। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार होने के कारण पलट गई।...