पाकुड़, जुलाई 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में टेंपो पलटने से चार यात्री घायल हो गए। घटना तेतुलकुड़िया के पास की है। जानकारी के मुताबिक तेतुलकुड़िया के ग्रामीण हिरणपुर हाट आने के लिए टेम्पो पर सवार होकर चले ही थे कि ढलान में संतुलन बिगड़ने से टेम्पो पलट गया। इस दौरान टेम्पो के छत पर बैठे यात्री नीचे गिरकर जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार यात्री भीमदेव पहाड़िया, मैगी पहाड़िन, देवा पहाड़िया, प्रेम पहाड़िया घायल हुए हैं। वहीं मौके से टेम्पो चालक फरार हो गया। आपको बता दे कि इसी टेम्पो में यात्रा कर रहे एक युवक ने घायल लोगों को सोनाजोड़ी अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाया। वही घायलों में एक महिला की हालत नाजुक है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक टेंपो में सीट से ज्यादा यात्री...