धनबाद, जनवरी 20 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। महुदा-राजगंज फोरलेन पर स्थित नारायण धौड़ा के समीप सोमवार की शाम चिटाही रामराज मंदिर से बोकारो जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में आठ महिला व पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को एंबुलेंस से धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। कैसे हुई घटना : बताया जा रहा है कि रामराज मंदिर से 14 यात्री ऑटो से बोकारो के रानी पोखर जा रहे थे। खरखरी के समीप फोरलेन पर रखे गए सीमेंटेड डिवाइडर के सामने ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी स्थानीय मधुबन पुलिस को दी। बाद में पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान...