पौड़ी, मई 16 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसएसपी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात जवानों को जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने, यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए। कहा कि सीएम हेल्प लाइन से थानों पर प्राप्त शिकायतों में कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष खुद पीड़ितों से फीडबैक लें। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस ने 12 पुलिस जवानों को सम्मानित किया। शुक्रवार को आयोजित बैठक में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि थानों में लंबित वादों को जल्द निपटाया जाए। कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो इसके लिए जिले में चारधाम यात्रा के मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघनता से चेकिंग की जाए। कहा कि सभी थाना प्रभारी सीसीटीएनएस सहित सभी ...