वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी। इंडिगो इयरलाइंस की बेंगलुरु की फ्लाइट निरस्त होने से कई यात्रियों ने कनेक्टिंग विमानों का सहारा लिया। सोमवार को काफी संख्या में यात्रियों ने वाराणसी से दिल्ली और वहां से बेंगलुरु की यात्रा की। ऐसे में उन्हें दोगुना से अधिक रुपये खर्च करने पड़े। बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे जौनपुर निवासी आशीष शुक्ला ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन्स काउंटर से टिकट कैंसिल कराया। एयरलाइंस ने ज्यादा पैसों की भी कटौती की। इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा और वहां से अधिक किराया देकर बेंगलुरु पहुंच सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...