उत्तरकाशी, अगस्त 8 -- धराली व हर्षिल से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने का रेस्क्यू अभियान जारी है। अन्य राज्यों से आए यात्रियों ने उत्तराखण्ड सरकार, सेना और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी कर्मियों का आभार जताया। गुजरात के अश्वनी जानी, अमित और महाराष्ट्र के भौमिक गौर ने बताया कि 200 के लगभग श्रद्धालुओं का जत्था गंगोत्री धाम दर्शन को आया हुआ था, दर्शन भी अच्छे से हो गयी लेकिन धराली में आई भीषण आपदा के बाद सभी को रोक दिया गया। मोबाइल नेटवर्क व बिजली गुल होने से घर वालों से बात नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों तक यात्रियों का अपने परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाने के कारण सभी चिंता में थे। जैसे ही तीर्थयात्री उत्तरकाशी के मातली पहुंचे। उन्होंने राहत की सांस ली और तुरंत अपने घरवालों को अपनी कुशलक्षेम की सूचना दी। तीर्थयात्रियों न...