लखनऊ, दिसम्बर 29 -- यात्रियों को ढोने पर लखनऊ स्टेशन पर दो गोल्फ कार्ट को आरपीएफ ने जब्त कर लिया। जानकारी मिलते ही लखनऊ स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर चल रहे सभी 10 गोल्फ कार्ट के संचालन अपने वाहन लेकर जीआरपी चौकी के सामने पहुंचे और वाहनों को खड़ा कर दिया। आरपीएफ ने आगे से यात्रियों को नहीं ढोने का आश्वासन लेने के बाद गोल्फ कार्ट को छोड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। लखनऊ जंक्शन पर प्रति यात्री 20 और लखनऊ स्टेशन पर 50 रुपये की दर गोल्फ कार्ट के लिए तय है। यात्रियों को ढोने के लिए शर्त है कि यात्री बीमार, बुजुर्ग या चलने में अक्षम हो तभी उसे गोल्फ कार्ट से ले जाएं। सोमवार को सामान्य यात्रियों को लेकर जब दो गोल्फ कार्ट जा रहे थे तब शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया। प्लेटफार्म पर तेज आवाज के साथ चलने वाली गोल्फ कार्ट यात्रियों की सु...