रामपुर, मई 31 -- भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में रोडवेज परिसर में आयोजित नि:शुल्क शीतल जल सेवा शिविर के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मोहन लाल सैनी ने यात्रीयों को जल पिलाकर सेवा की। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड संस्था यात्रियों को शीतल जल पिलाकर बहुत पुण्य का कार्य कर रही है। मुझे स्काउट गाइड के बीच आकर बहुत अच्छा लगा। जिस सेवा भावना से बच्चे सेवा कार्य कर रहे हैं वह एक दिन निश्चित समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त बलराम सिंह, कपिल आर्य ,अवतार सिंह, डॉ राजेश कुमार,ओम प्रकाश सैनी गुरुजी, सौरभ पाल सिंह, करतार सिंह लोधी, मनोज कुमार, जीतू कुमार ,नरवन्तकौर, प्रेम पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...