हरदोई, मई 8 -- हरदोई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन जीआरपी सतर्क रही। शाम को जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान हरदोई से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों की जांच भी की गई। संयुक्त टीम द्वारा ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर जागरूक भी किया गया। जीआरपी आरपीएफ के संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों के सामान की भी जांच की और उन्हें जागरूक किया। जीआरपी थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के मद्दे नजर यह मॉक ड्रिल की गई है। मॉक ड्रिल के दौरान यात्रियों और सुरक्षा कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने को लेकर जागरूक किया गया है। आरपीएफ के साथ यह संयुक्त मॉक ड्रिल की गई है। आरपीएफ हरदोई के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह के साथ आरपीएफ के जवानों ने इस ड्रिल में...