मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- बरनाहल, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के ब्लॉक रोड पर निशुल्क रैन बसेरा का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता व ईओ लेखराज भारती ने किया। ईओ ने कहा कि रैन बसेरा में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। रात के समय कोई भी यात्री या असहाय व्यक्ति यहां आकर रुक सकता है। इसका उद्देश्य कड़ाके की सर्दी में असहायों को खुले में सोने से बचाना है। रैन बसेरा में रुकने वालों को रजाई व गद्दा की सुविधा मिलेगी, जिससे वह आराम से रात गुजार सकें। नगर पंचायत ने रैन बसेरा में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रात में नगर पंचायत के दो कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो ठहरने वालों का नाम रजिस्टर में दर्ज करेंगे। वहीं यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय व अ...