लखनऊ, दिसम्बर 19 -- ठिठुरन में यात्रियों की कमी के कारण 30 से अधिक बसें रद्द कर दी गईं। उधर, दिल्ली और पश्चिम यूपी की तरफ से आने वाली बसों को देरी से आने का सिलसिला जारी है। रोडवेज के अनुसार ठंड के कारण जिन बसों में यात्रियों की संख्या रात में कम रहीं, उन्हें उसी रूट की दूसरी बस में शिफ्ट कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कमोवेश तड़के रवाना होने वाली कुछ बसों में भी यही हाल रहा। बताते हैं कि लंबी दूरी की बसों में यह समस्या रही। आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस डिपो से 30 से अधिक बसों में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उन्हें रद किया गया। उनके यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट किया गया। अधिकारियों का कहना है कि इसमें पश्चिम यूपी की अधिकतर बसें शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...