सोनभद्र, अप्रैल 26 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल से मुम्बई की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा है। अपरिहार्य तकनीकी कारणों से दिनांक 26 अप्रैल को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03327 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल तथा दिनांक 27.04.25 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल- धनबाद स्पेशल के परिचालन को निरस्त कर दिया जाना इसकी वजह बना है। वैवाहिक कारणों के साथ अन्य कारणों से भारी संख्या में स्थानीय यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन का इंतजार था। इस ट्रेन को शनिवार की सुबह धनबाद से चलना था और रविवार को रेनुकूट,ओबरा,सिंगरौली होते हुए लोक मान तिलक टमिनल तक जाना था। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से यह परिचाल...