मऊ, जून 13 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने गुरुवार शाम में जीआरपी थाने का वार्षिक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह, शस्त्रागार और थाना कार्यालय निरीक्षण करते दिशा निर्देश जारी किया। साथ ही साथ बताया बुधवार को ट्रेनों चलने के दौरान शिकायत मिलने पर बलिया में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा है जीआरपी की पहली प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही साथ ट्रेनों में चल रहे यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा और यात्रियों की समस्याओं का निदान हर हाल में प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बात...