बगहा, फरवरी 18 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता । महाकुंभ मेला के श्रद्धालुओं समेत अन्य रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को नरकटियागंज जंक्शन का निरीक्षण किया। इस क्रम में एसडीएम श्री गुप्ता ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि पिछली कुछ घटनाओं को लेकर यहां सुरक्षित यात्रा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य जगहों पर घटी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो,इसको लेकर रेल अधिकारियों से वार्ता की गई है और उन्हें हरसंभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन पर यात्रियों के भीड़ प्रबंधन तथा प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में आवश्यक यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेल अधिकारियों से वार्ता हुई। इस दौरान एसडीएम ने नरकटियागंज क...