मथुरा, फरवरी 1 -- मथुरा। सफर के दौरान यात्रियों का सामान चोरी करने वाले को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से यात्री से चोरी किया मोबाइल फोन बरामद हुआ। राजकीय रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह व जितेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रेनों से होने वाली तस्करी आदि की चेकिंग कर रहे थे। टीम प्लेटफार्म संख्या 8 पर चेकिंग करती हुई आगरा एंड की ओर पहुंची। टीम को वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी तलाशी की तो उसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त चूतड़ टेका गांव हरिपुर थाना गोवर्धन निवासी घनश्याम है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान की चोरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...