लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ। जीआरपी ने चलती ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल फोन, पर्स चोरी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपित अरविन्द कुमार शुक्ला, निवासी राजापुर, थाना हैदरगढ़, जिला बाराबंकी है। उसे स्टेशन पर बाराबंकी साइड पर स्थित मंदिर के पास से पकड़ा गया। उसके खिलाफ थाना हैदरगढ़ में एक और थाना जीआरपी चारबाग में दो मामले पहले से ही दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...